Corona In MP:Madhya Pradesh में कोरोना मृतकों की लिस्ट में बदलाव, 1478 नाम और जुड़े | वनइंडिया हिंदी

2021-07-13 154

There has been a change in the death toll from Corona in Madhya Pradesh. During the second wave from Corona in the state, the figures of the dead have been reshuffled. The names of 1478 people have been added to the death toll given by the state till June 30. Let us inform that earlier a total of 9027 deaths were registered in Madhya Pradesh due to corona, but now after adding more names of 1478 people, the death toll has increased to 10,506.

मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बदलाव किया गया है। प्रदेश में कोरोना से दूसरी लहर के दौरान मृतकों के आंकड़ों में फेरबदल किया गया है। 30 जून तक कोरोना से मरने वालों की संख्या जो प्रदेश की ओर से दी गई थी उसमे 1478 लोगों के नाम को और जोड़ा गया है। बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश में कोरोना से कुल 9027 लोगों की मौत दर्ज की गई थी लेकिन अब 1478 लोगों का नाम और जोड़ने पर मृतकों की संख्या बढ़कर 10,506 हो गई है।

मध्यप्रदेश में कोरोना मृतकों की लिस्ट में बदलाव, 1478 नाम और जुड़े

Videos similaires